उत्तराखंड के ये 9 गांव हिल स्टेशन से कम नहीं, शांति-सुकून में लें बर्फबारी-हरियाली का मजा

Pooja Singh
Jan 22, 2025

उत्तराखंड

वैसे तो उत्तराखंड घूमने के लिए कई हिल स्टेशन हैं. जिसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.

अनदेखी जगहें

ऐसे में आपके लिए उत्तराखंड में कुछ ऐसी जगहें हैं, जिसे बहुत कम लोगों ने देखा होगा.

गुनियाल

यहां मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है. इस गांव में सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है.

खरसाली

यह स्थान उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो भीड़ से दूर शांति की तलाश में हैं.

पिंगल गांव

यह जगह ट्रैकिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. हरी भरी पहाड़ियों के बीच शानदार जगह है.

सत्ती

सत्ती के पास कुछ पुराने मंदिर और सुंदर नजारे हैं, जो इसे घूमने के लिए एक अद्भुत जगह बनाते हैं.

सिमल्टा

सिमल्टा एक छोटा-सा गांव है, जो अपने हरे-भरे मैदानों और ठंडी हवा के लिए मशहूर है.

अंगिरा

यह स्थान उन लोगों के लिए है, जो गांव के साधारण जीवन का अनुभव करना चाहते हैं.

जीब्बी

यह जगह ट्रैकिंग के लिए सही जगह होने की वजह से मशहूर है. घने जंगल और प्राचीन मंदिर इस जगह को काफी आकर्षक बनाती हैं.

पलातर

यह स्थान उन लोगों के लिए है, जो शांति और सादगी की तलाश में हैं. उनके लिए यह एक शानदार जगह है.

सुनखोला

यह गांव अपने अद्भुत झरनों और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story