भारत में कुल 792 जिले हैं. हर जिला किसी न किसी वजह के चलते खास पहचान रखता है.
कोई प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है तो कोई ऐतिहासिक इमारत, मंदिर आदि के लिए मशहूर है.
लेकिन क्या आपको पता है भारत का एक ऐसा इकलौता जिला है जो दो राज्यों में आता है.
इस जिले का नाम है चित्रकूट, जो एक तरफ उत्तर प्रदेश में है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में.
आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह कैसे हो सकता है. चलिए आइए जानते हैं.
दरअसल चित्रकूट जिले की चार तहसील करवी, राजापुर, मऊ और मानकपुर उत्तर प्रदेश में हैं.
जबकि चित्रकूट नगर मध्यप्रदेश के सतना जिले में है. इसी वजह से इस जिले को दो राज्यों में माना जाता है.
चित्रकूट जिले धार्मिक रूप से खास महत्व रखता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां वनवास के समय भगवान राम यहां ठहरे थे.
कहा जाता है कि वनवास के 14 साल में 11 वर्ष चित्रकूट में ही बिताए थे. यहां कामदगिरि पर्वत को भगवान राम के निवास का प्रतीक माना जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.