उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. अब शराब के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
योगी सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है. जिसमें कई बदलाव किए गए हैं.
1 अप्रैल यानी आज से अंग्रेजी शराब, बीयर और भांग की लाइसेंस फीस में 10 फीसदी इजाफा किया गया है. इसका असर शराब के दामों पर भी देखने को मिलेगा. 1 अप्रैल से शराब के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में अब शराब के पव्वा में 5 रुपये बढ़ाए गए हैं. यह अब 65 रुपये की जगह 70 रुपये का मिलेगा.
वहीं, 75 रुपये वाले पव्वा के रेट 15 रुपये बढ़ाए गए हैं, अब यह 90 रुपये में मिलेगा.
इसके अलावा अंग्रेजी शराब के क्वार्टर पर 15 से 25 रुपये बढ़ाए गए हैं. हाफ और फुल की कीमतें भी बढ़ी हैं.
बीयर के कैन के भी दाम बढ़े हैं. कैन के रेट में 10 रुपये बढ़ोतरी की गई है जबकि बोतल के दामों में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इसके अलावा ओकेजनली लाइसेंस अब 12 घंटे के लिए मिल सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक अब पुलिस को निरीक्षण और चेकिंग के लिए आबकारी विभाग से परमिशन लेनी होगी.