कश्मीर के श्रीनगर जैसा उत्तराखंड का ये इलाका, हनीमून या नए साल के जश्न का परफेक्ट प्लेस

Pooja Singh
Nov 25, 2024

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर ही नहीं उत्तराखंड में भी श्रीनगर है. ये जगह पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में है. श्रीनगर 560 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

शानदार नजारे

हरी-भरी वादियों में बसा ये शहर बेहद खूबसूरत है. जो लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन करने जाते हैं, वे श्रीनगर जरूर घूमने जाते हैं.

आखिरी शहर

ये जगह मैदानी इलाकों का सबसे आखिरी शहर है. ये गढ़वाल क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है लेकिन ज्यादातर पर्यटकों और यात्रियों की नजरों से दूर है.

पसंदीदा खाना

पहाड़ों में अक्सर लोग चाय-कॉफी के साथ-साथ चाइनीज फूड्स खाना पसंद करते हैं. यहां आपको चाइनीज के साथ-साथ वेज और नॉन वेज में मेन कोर्स फूड मिल जाएगा.

शानदार जगहें

श्रीनगर में आप धारी देवी मंदिर, खिरसु, कंडोलिया, कोटेश्वर टेंपल, केशोराय मठ मंदिर और बाबा गोरखनाथ गुफाओं में घूमने जा सकते हैं.

बैकुंठ चतुर्दशी मेला

श्रीनगर का बैकुंठ चतुर्दशी मेला भी काफी शानदार है. ये वार्षिक मेला अक्टूबर और नवंबर में लगता है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

कोटद्वार और ऋषिकेश

श्रीनगर के पास रेलवे स्टेशन कोटद्वार और ऋषिकेश है, लेकिन ये दोनों ही छोटे स्टेशन हैं. ज्यादातर ट्रेनें यहां नहीं रुकती हैं.

कैसे पहुंचे श्रीनगर?

श्रीनगर का निकटतम प्रमुख रेलवे स्टेशन हरिद्वार है, जो शहर से लगभग 130km की दूरी पर है. आप यहां बस से भी आ सकते हैं.

Disclaimer

इस खबर की एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story