आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे लंबी बोली लगी. आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत अब तक सबसे महंगे रहे हैं.
इस बार आईपीएल में यूपी उत्तराखंड के कई खिलाड़ी मैदान में दिखेंगे.
उत्तराखंड के ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है.
माना जा रहा है कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं.
वहीं, एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल अब लखनऊ से दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा है.
मेरठ के रहने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर आज बोली लग सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 95 लाख में खरीदा गया है.
प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल को आरसीबी ने रिटेन किया है. प्रेंचाइजी ने उन्हें पांच करोड़ में बरकरार रखा है.
मुरादाबाद के रहने वाले आर्यन जुआल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है.
हापुड़ के रहने वाले कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है. आज दूसरे दिन उनपर बोली लग सकती है.
मेरठ के रहने वाले कर्ण शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया है.
अमरोहा के रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.