राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में भारत के इतिहास से लेकर वर्तमान के भारत को दिखाया गया है.
11,000 वर्ग मीटर में फैला राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का 2014 और 2016 में चरणों में उद्घाटन किया गया
वैसे तो मूल संविधान को देखना सबके बस की बात नहीं है ऐसे में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय आपको संविधान के पन्नों की कुछ प्रतियां देखने का मौका देता है.
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आप मूल संविधान की हू ब हू कॉपी देख सकेंगे जोकि मूल संविधान से थोड़े बड़े साइज में डिसप्ले किया गया हैं.
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय घूमने आ रहे हैं तो आप संविधान की झलकियां ले सकेंगे.
संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 1946 संविधान सभा आयोजित की गई जिसके प्रारूप को भी म्यूजियम में दर्शाया गया है.
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आपको चांद का टुकड़ा यानी चांद का पत्थर भी देखने को मिलेगा जिसे भारत को अमेरिका ने गिफ्ट किया है.
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आपको डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा इस्तेमाल किए गए वीणा को देखने का भी मौका मिलेगा.
यहां आपको लौंग से बनी शिप भी दिख जाएगी जो 70 साल पुरानी है और अब भी उसकी खुशबू बनी हुई है.
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है. सुबह के 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक अलग अलग टाइन स्लॉट में घूम सकते हैं. अंतिम प्रविष्टि शाम के 4:00 बजे है।
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय घूमने के लिए आपको visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/rashtrapati-bhavan-museum/x9 पर विजट करना होगा. यहां आसानी से आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं.