संविधान की मूल कॉपी की पानी है झलक तो जरूर घूमें ये संग्रहालय, दिखेगी कांस्टीट्यूशन की पूरी कहानी

Padma Shree Shubham
Nov 25, 2024

इतिहास से लेकर वर्तमान

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में भारत के इतिहास से लेकर वर्तमान के भारत को दिखाया गया है.

उद्घाटन

11,000 वर्ग मीटर में फैला राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का 2014 और 2016 में चरणों में उद्घाटन किया गया

प्रतियां

वैसे तो मूल संविधान को देखना सबके बस की बात नहीं है ऐसे में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय आपको संविधान के पन्नों की कुछ प्रतियां देखने का मौका देता है.

डिसप्ले

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आप मूल संविधान की हू ब हू कॉपी देख सकेंगे जोकि मूल संविधान से थोड़े बड़े साइज में डिसप्ले किया गया हैं.

झलकियां

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय घूमने आ रहे हैं तो आप संविधान की झलकियां ले सकेंगे.

संविधान सभा

संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 1946 संविधान सभा आयोजित की गई जिसके प्रारूप को भी म्यूजियम में दर्शाया गया है.

चांद का पत्थर

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आपको चांद का टुकड़ा यानी चांद का पत्थर भी देखने को मिलेगा जिसे भारत को अमेरिका ने गिफ्ट किया है.

वीणा

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आपको डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा इस्तेमाल किए गए वीणा को देखने का भी मौका मिलेगा.

लौंग से बनी शिप

यहां आपको लौंग से बनी शिप भी दिख जाएगी जो 70 साल पुरानी है और अब भी उसकी खुशबू बनी हुई है.

मंगलवार से रविवार

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है. सुबह के 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक अलग अलग टाइन स्लॉट में घूम सकते हैं. अंतिम प्रविष्टि शाम के 4:00 बजे है।

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय घूमने के लिए

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय घूमने के लिए आपको visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/rashtrapati-bhavan-museum/x9 पर विजट करना होगा. यहां आसानी से आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story