भगवान राम ने देवी सीता को मुंह दिखाई में क्या उपहार दिया

Padma Shree Shubham
Dec 03, 2024

उपहार

विवाह के मौके पर मुंह दिखाई पर पति अपनी पत्नी को कुछ उपहार देता है. तो क्या राम जी ने भी अपनी पत्नी सीता जी को कोई उपहार दिया था?

मुंह दिखाई की रस्म

मुंह दिखाई की रस्म में भगवान राम ने देवी सीता को एक ऐसा उपहार दिया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि

भगवान राम और देवी सीता का विवाह मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर संपन्न कराया गया था. जिसे विवाह पंचमी के रूप में जाना जाता है.

श्रीरामसीता विवाह

इस साल यानी 2024 में यह तिथि 6 दिसंबर को है. श्रीरामसीता विवाह रामायाण का एक अनोखा प्रसंग है.

देवी-देवता

इस अद्भुत व‌िवाह में शामिल होने के लिए सभी देवी-देवता स्वर्ग से उतरे थे.

देवी सीता और भगवान राम

वहीं जब विवाह संपन्न हुआ और देवी सीता और भगवान राम की मुलाकात हुई तो मुंह द‌िखाई की रस्म नें राम जी ने भी सीता जी को उपहार दिया था.

भौतिक उपहार

भगवान राम ने इस रस्म के दौरान सीताजी को कोई भौतिक उपहार की जगह उपहार के रूप में एक वचन द‌िया थी.

भगवान राम ने देवी सीता को वचन दिया कि वो आजीवन एक पत्नी व्रत का पालन करते रहेंगे. देवी सीता के अलावा उनके जीवन में कोई अन्य स्‍त्री नहीं आएगी.

जीवनभर पालन

अपने इस वचन का श्रीराम ने जीवनभर पालन किया. यही कारण था कि रावण की बहन शूर्पणखा के व‌िवाह का प्रस्ताव को उन्होंने ठुकराया था.

विवाह का प्रस्ताव

वहीं, देवी त्रिकूटा ज‌िन्हें वैष्‍णोदेवी के नाम से भी जाना जाता है, राम जी ने उनके विवाह का प्रस्ताव को भी सहर्ष अस्वीकार कर दिया था.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story