प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे पर है. वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर और ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया है.
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना भी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. वह अलग-अलग राज्यों का दौरा करके चुनावी रणनीति तय कर रहे है.
जब प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे तो पीएम मोदी के हाथ में त्रिशूल था. माथे पर तिलक लगा हुआ था.
पीएम मोदी ने खुद अपनी यह तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कई और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए है. सभी तस्वीरों में वह महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे है.
पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके पहले मोदी को वराणसी की जनता दो बार जिता चुकी है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद थे. मोदी मंदिर में मुख्य द्वार से ही अंदर तक हाथ जोड़े गये और इस दौरान उनके पीछे योगी आदित्यनाथ चल रहे थे.
मंदिर में पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना करायी और मोदी ने काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया. प्रधानमंत्री के ललाट पर पुजारी ने चंदन का लेप भी लगाया.
घंटियों की गूंज के साथ ही मोदी ने काशी विश्वनाथ की आरती भी उतारी और पुष्प अर्पित किया. उन्होंने काशी विश्वनाथ का श्रृंगार भी किया. पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया.