पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी ने करीब 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.
पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार वह काशी पहुंचे.
पीएम मोदी ने करीब 28 किलोमीटर लंबा रोड शो कर चुनावी शंखनाद कर दिया.
पीाम मोदी के रोड शो में वाराणसी की जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
28 किलोमीटर का रास्ता मोदी-मोदी के नारों से गंजता रहा. कार्यकर्ताओं में भी पीएम मोदी ने जोश भर दिया.
काशी की जनता ने फूल बरसाकर और ढोल-नगाड़े बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.
रोड शो के बाद पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. यहां महाशिवरात्रि पर उन्होंने रुद्राभिषेक किया.
पीएम मोदी जैसे ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर बाहर आए. उन्हें देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
वाराणसी की जनता पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकाबू दिखी.
बाबा विश्वनाथ के बाहर जैसे ही निकले तो पीएम मोदी के हाथ में त्रिशूल था और माथे पर तिलक लगा हुआ था.
पीएम मोदी ने खुद अपनी यह तस्वीर शेयर की है. सभी तस्वीरों में वह महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे है.
वाराणसी दौरे पर पीएम के साथ सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद थे.