भवन निर्माण के दौरान बछड़े वाली गाय को निर्माण स्थल पर बांध दें तो मकान के संभावित वास्तु दोष खुद दूर हो जाते हैं. घर बनने में बाधा नहीं होती.
जिस घर में गाय की हर दिन सेवा की होती है, घर में संतान, पौत्र, विद्या, धन आदि की कमी कभी नहीं होती.
घर पर गाय को पालना और सेवा करना सभी बाधाओं और विघ्नों को दूर करता है. भय का नाश करता है.
विष्णु पुराण के अनुसार पूतना के दूध क सेवन करने से नवजात श्रीकृष्ण डर गए तब नंद बाबा ने उनकी नजर गाय की पूंछ घुमाकर उतारी थी, इससे भय का नाश हुआ.
गाय की सेवा करने से घर में संतान लाभ होता होता है, घर के सदस्यों की सेहत बनी रहती है.
शिव पुराण और स्कन्दपुराण के अनुसार गाय की सेवा करने से, गो दान करने से यमराज का भय दूर होता है.
पद्मपुराण व गरूड़ पुराण में जानकारी दी गई है कि गाय के पैर की धूल भी व्यक्ति के पाप का नाश करता है.
ज्योतिषशास्त्र व धर्म ग्रंथों के अनुसार गोधूलिवेला विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के अति उत्तम मुहूर्त है और यह सीधे गायों से संबंधित है.
ग्रहों के दोष से अगर मुक्ति पाना है तो गाय को घास खिलाना चाहिए. गाय का दान करने से भी लाभ होता है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.