पिछले दस सालों में सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है. सोने की कीमत में तेजी लगातार जारी है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. भारत में मौजूदा वक्त में सोने की कीमत 67,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है.
सोने के बाजर को जानने वाले बताते हैं कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने, फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद बढ़ाने से सोने की कीमत में तेजी आ रही है.
पिछले दस साल में सोने ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अब आम आदमी के लिए इसको खरीदना मुश्किल हो गया है.
बात साल 2008 की करें तो 2008 में जहां 24 कैरेट सोने का भाव 12500 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 2019 अगस्त में यह 40 हजार के पार चला गया.
2018 में जहां सोने की कीमत 31,438 रुपये थी. इसमें नौ हजार रुपये प्रति 10 ग्राम इजाफा होने के बाद 2019 में सोने के भाव 40 हजार पार गए थे.
साल 2013 में सोने की औसत कीमत 29600 के आस- पास थी.
साल 2014 और 2015 में सोने के भाव में थोड़ा मंदी देखने को मिली थी. साल 2014 में सोना 28006.50 प्रति 10 ग्राम था तो 2015 में इसके दाम गिरते हुए 26343.50 तक पहुंच गए थे.
2016 में एक बार फिर सोने के भाव में तेजी देखी गई और प्रति 10 ग्राम सोने के भाव बढ़कर 28623.50 तक पहुंच गए.
इसके बाद सोने के भाव ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2017 में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 29.667 तक पहुंच गया था.
साल 2018 में सोना बढ़ते हुए 31438 से भी आगे निकल गया. साल 2019 में सोने का भाव 40 हजार की सीमा पार गया.
2020 में कोरोना के आने से सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिली. 2020 में सोना 48651 के आंकड़े को छूने लगा.
साल 2021 भी सोने के दाम बढ़ते गए और 48720 तक जा पहुंचे. 2022 में सोने के भाव में भयंकर तेजी आई और भाव सीधे 52670 तक पहुंच गए.
साल 2023 में सोने के भाव इतने बढ़े की यह आम आदमी की पहुंच के दूर होता चला गया. 2023 दिवाली में सोने का भाव 64355 पहुंच गया.
आज कल के सोने के भाव की बात करें तो आज कल सोने का भाव 63150 के आस- पास है. जानकारी के लिए बता दें कि सोने के भाव रोजाना बदलते रहते हैं.