जया किशोरी कहती हैं कि किसी भी इंसान को सत्य की राह पर हमेशा चलते रहना चाहिए.
जया किशोरी कहती हैं कि छोटे झूठ का कभी भी सहारा न लें, अगर झूठ बोलते हैं तो पाप के भागीदार बनते हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि अगर जीवन में चाह है कि सुख और समृद्धि हो तो हमेशा ही झूठ बोलने से बचते रहना चाहिए.
जया किशोरी कहती हैं कि हर व्यक्ति में दया का भाव होना बहुत जरूरी है.
जया किशोरी की माने तो पवित्रता पर व्यक्ति को ध्यान देना चाहिए. घर हो या इंसान, शरीर ही क्यों न हो.
जया किशोरी कहती हैं कि अपने मन को पवित्र रखना चाहिए. ऐसे इंसान के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा साथ होती हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि तपश्चार्य का पालन हर इंसान को करना चाहिए यानी धार्मिक कार्य आदि.
जया किशोरी कहती हैं कि इंसान जब धार्मिक कार्य करता है तो संसार के मोह से दूर होता है और इस तरह मनुष्य का मन पवित्र होता है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.