इमर्शन रॉड के इस्तेमाल के समय न करें ये 8 गलतियां, खरीदते समय भी ये 7 चीजें जरूर देखें

Shailjakant Mishra
Dec 04, 2024

इमर्शन रॉड

सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पानी गर्म करने के लिए लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं.

किफायती और सुविधाजनक

गीजर के मुकाबले यह किफायती और सुविधाजनक होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में होता है.

इमर्शन रॉड को लेकर सावधानियां

लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल के दौरान दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं. आइए जानते हैं इनसे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

ब्रॉड और क्वालिटी

इमर्शन रॉड ब्रांडेड ही खरीदें. इसे सिक्योरिटी के पैमानों के मुताबिक बनाया जाता है. जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम रहता है.

कितनी पावर

वाटर हीटिंग रॉड 1 हजार से 2000 वाट की घरेलू क्षमता का पर्याप्त रहता है.

ISI मार्क

आईएसआई मार्क वाला ही इमर्शन रॉड खरीदें. यह सुरक्ष और क्वालिटी दोनों की गारंटी देता है.

ये भी देखें

इसके अलावा रॉड कॉपर या स्टेनलेस स्टील की बेहतर मानी जाती है. इससे पानी में जंग लगने के चांस कम रहते हैं.

प्लास्टिक का हिस्सा

इमर्शन रॉड का ऊपरी हिस्सा प्लास्टिक का होना चाहिए. जो ओवर हीटिंग होने पर न पिघले.

बरतें ये सावधानी

सूखे हाथों से इसका इस्तेमाल करें. गीले हाथ से प्लग लगाने पर करंट लग सकता है.प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें.

पानी की सही मात्रा

बाल्टी में इतना पानी रखें कि हीटिंग रॉड का हिस्सा पूरी तरह से डूब जाए. पानी गर्म होने पर तुरंत प्लग को निकाल दें.

बच्चों से रखें दूर

बच्चों से इसे दूर रखें. खराब रॉड का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. साथ ही जमीन पर रखकर भी इसका यूज न करें.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story