मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनकर उभरे हैं. राजनीति का वह चर्चित नाम बन चुके हैं.
आपने देखा होगा तो गौर किया होगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कान में कुंडल देखने को मिलता है.
लेकिन क्या आपको पता है इसकी कितनी कीमत है और इसे पहनने के पीछे क्या वजह है. आइए जानते हैं.
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 96 लाख रुपये बताई थी.
हलफनामें में योगी आदित्यनाथ ने कुंडल की कीमत 49 हजार रुपये बताई थी. अब सोने के दाम बढ़ चुके हैं, ऐसे में इसकी भी कीमत बढ़ी होगी.
योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से आते हैं. नाथ संप्रदाय के अनुयायियों को योगी कहा जाता है.
योगी आदित्यनाथ महज 21 साल की उम्र में ही संन्यासी बन गए थे. उन्होंने नाथ संप्रदाय के अवैद्यनाथ से दीक्षा ली थी.
नाथ संप्रदाय के योगियों के कान में कुंडल होता है और यह अनिवार्य होता है. इसे योगी की पहचान बताया जाता है.
नाथ बनने के लिए कान छेदने की प्रक्रिया सबसे खास होती है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.