CM योगी क्यों पहनते हैं कान में सोने की बाली, जानिए कितने महंगे है ये कुंडल

Shailjakant Mishra
Dec 04, 2024

योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनकर उभरे हैं. राजनीति का वह चर्चित नाम बन चुके हैं.

कान में कुंडल

आपने देखा होगा तो गौर किया होगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कान में कुंडल देखने को मिलता है.

वजह और कितनी कीमत

लेकिन क्या आपको पता है इसकी कितनी कीमत है और इसे पहनने के पीछे क्या वजह है. आइए जानते हैं.

सीएम योगी कितनी संपत्ति

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 96 लाख रुपये बताई थी.

कुंडल की कीमत

हलफनामें में योगी आदित्यनाथ ने कुंडल की कीमत 49 हजार रुपये बताई थी. अब सोने के दाम बढ़ चुके हैं, ऐसे में इसकी भी कीमत बढ़ी होगी.

क्यों पहनते हैं कुंडल

योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से आते हैं. नाथ संप्रदाय के अनुयायियों को योगी कहा जाता है.

अवैद्यनाथ से ली दीक्षा

योगी आदित्यनाथ महज 21 साल की उम्र में ही संन्यासी बन गए थे. उन्होंने नाथ संप्रदाय के अवैद्यनाथ से दीक्षा ली थी.

अनिवार्य

नाथ संप्रदाय के योगियों के कान में कुंडल होता है और यह अनिवार्य होता है. इसे योगी की पहचान बताया जाता है.

कान छेदन प्रक्रिया

नाथ बनने के लिए कान छेदने की प्रक्रिया सबसे खास होती है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story