नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ने जा रहा है. दोनों के बीच इंटरचेंज बनकर तैयार है.
जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो इस इंटरचेंज पर इसी सप्ताह हल्के वाहनों को उतारा जा सकता है.
एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से कनेक्ट करने वाले इंटरचेंज का फायदा नोएडा, गाजियाबाद के साथ आगरा, मथुरावालों को भी होगा.
इन जगहों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इंटरचेंज का काम आखिरी चरण में है. फिनिशिंग का काम बी लगभग पूरा हो चुका है.
इस इंटरचेंज की कुल लंबाई करीब 750 मीटर है जो 8 लेन का होगा.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के रूट पर यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दयानतपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार पहले इस पर हल्के वाहन उतारे जाएंगे. पाइपलाइनक का काम पूरा होने पर इसे शुरू किया जाएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.