नोएडा में रहने वाले हर बंदे की कमाई लाखों में, यूपी की भर दी झोली, देखें रिपोर्ट

Shailjakant Mishra
Jan 24, 2025

सबसे ज्यादा कमाई वाला जिला

क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश का सबसे कमाऊ जिला कौन सा है?

कौन सा नाम?

कानपुर, लखनऊ जैसे महानगर का नाम आपको पहले याद आ रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है.

टॉप पर यूपी का ये जिला

सबसे ज्यादा कमाई देने वाले जिले में टॉप पर दिल्ली से सटा गौतमबुद्धनगर जिला है.

कितनी जीडीपी

उत्तर प्रदेश की जीडीपी में गौतमबु्द्धनगर जिले का योगदान 7.47 फीसदी है, पिछले साल यह 7.10 प्रतिशत थी.

जीडीपी के आधार पर जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला घरेलू उत्पादन अनुमान 2022-23 की रिपोर्ट जारी की है. जिसमें यह जानकारी सामने आई है.

चल रहीं कई योजनाएं

जिले में नोएडा, यमुना और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण हैं. जिनकी कई योजनाएं चल रही हैं.

इजाफे की क्या वजह

खबरों की मानें तो नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बनने से जिले की जीडीपी में उछाल आया है.

प्रति व्यक्ति कितनी आय

गौतमबुद्धनगर में प्रति व्यक्ति आय 6.72 लाख रुपये सालाना हो गई है. ये आंकड़ा 2022-23 के रिकॉर्ड पर है.

2021-22 में कितनी आय

इस डेटा को 2011-12 की जनगणना के आधार पर तैयार किया गया है. 2021-22 में जिले में प्रति व्यक्ति आय 5.65 लाख रुपये थी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story