क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश का सबसे कमाऊ जिला कौन सा है?
कानपुर, लखनऊ जैसे महानगर का नाम आपको पहले याद आ रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
सबसे ज्यादा कमाई देने वाले जिले में टॉप पर दिल्ली से सटा गौतमबुद्धनगर जिला है.
उत्तर प्रदेश की जीडीपी में गौतमबु्द्धनगर जिले का योगदान 7.47 फीसदी है, पिछले साल यह 7.10 प्रतिशत थी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला घरेलू उत्पादन अनुमान 2022-23 की रिपोर्ट जारी की है. जिसमें यह जानकारी सामने आई है.
जिले में नोएडा, यमुना और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण हैं. जिनकी कई योजनाएं चल रही हैं.
खबरों की मानें तो नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बनने से जिले की जीडीपी में उछाल आया है.
गौतमबुद्धनगर में प्रति व्यक्ति आय 6.72 लाख रुपये सालाना हो गई है. ये आंकड़ा 2022-23 के रिकॉर्ड पर है.
इस डेटा को 2011-12 की जनगणना के आधार पर तैयार किया गया है. 2021-22 में जिले में प्रति व्यक्ति आय 5.65 लाख रुपये थी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.