नोएडा के पास खूबसूरत वादियां!, नए साल पर परिवार संग बना लें बेझिझक घूमने का प्‍लान

Amitesh Pandey
Dec 22, 2024

Noida Nearby Famous Tourist Places

नये साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल में अगर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो नोएडा के पास खूबसूरत वादियां हैं. नोएडा से कुछ ही दूरी पर मौजूद इन हिल स्‍टेशनों का परिवार के साथ बेझिझक घूम सकते हैं.

कई हिल स्टेशन

घूमने के लिए नोएडा के आसपास भी कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

कहां जा सकते हैं?

तो चलिए हम आपको बताते हैं नोएडा गौतमबुद्धनगर के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें.

अल्मोड़ा

नोएडा से अल्मोड़ा की दूरी 353 KM है. कुमायूं की पहाड़ियों पर बसा ये जिला जन्नत से कम नहीं है.

कहां घूमें

अल्मोड़ा शानदार वन्य जीवन, सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है.

ये जगह भी

घूमने के लिए यहां नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर जैसी जगहें प्रमुख हैं.

लैंसडाउन

नोएडा से पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन की दूरी 220 KM है. यहां भी खूबसूरत वादियों को मजा ले सकते हैं.

कहां जाएं?

यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूम सकते हैं.

नैनीताल

झील-झरनों के साथ देवादार के पेड़ से घिरे नैनीताल की हसीन वादियों का नजारा देखने लायक होता है.

यहां घूमें

नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. नोएडा से नैनीताल की दूरी करीब 280 किमी. है.

मसूरी

नोएडा से 290 KM दूर स्थित मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.

कहां घूमें

मसूरी में आप माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूरी देखने जाएं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story