नमो भारत ट्रेन के बाद अब मोनो रेल चलने वाली है. मोनो रेल को फिल्म सिटी से जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए इंटरनेशनल फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट तक 14.6 किलोमीटर लंबा मोनो रेल ट्रैक बनाया जाएगा.
मोनो रेल के लिए डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर लिया गया है.
फिल्म सिटी और एयरपोर्ट को जोड़ने वाला यह मोनो रेल यहां स्थापित होने वाले इंडस्ट्रियल सेक्टरों को भी सीधे कनेक्ट करेगा.
यमुना अथॉरिटी डीपीआर को शासन तक भेजेगा. शासन से मंजूरी मिलते ही काम आगे बढ़ जाएगा.
बता दें कि गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाले रैपिड रेल के 72.3 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा.
इसी ट्रैक पर फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए एलआरटी (लाइट ट्रांजिट रेल) चलाने का प्रस्ताव है.
यमुना अथॉरिटी के लिए फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी का मुद्दा भी बेहद महत्वपूर्ण है.
अथॉरिटी इस कनेक्टिविटी में यीडा सिटी में स्थापित होने वाले इंडस्ट्रियल सेक्टरों को भी जोड़ना चाहती है.
इंडस्ट्रियल सेक्टरों के लिए इस रूट पर एयरपोर्ट से सीधी जुड़ाव होना बेहद जरूरी है.
मोनो रेल का ट्रैक मेट्रो की अपेक्षा काफी कम बजट में तैयार हो सकेगा.
अनुमानित तौर पर मोनो रेल प्रॉजेक्ट का ट्रैक तैयार करने में करीब 70 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है.
नमो भारत के ट्रैक की बात करें तो करीब 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है.
मोनो रेल की स्पीड 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की लगभग होती है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.