नमो भारत के बाद फ‍िल्‍म सिटी से एयरपोर्ट तक दौड़ेगी मोनो रेल, जानिए क्‍या है पूरा प्‍लान

Amitesh Pandey
Jan 11, 2025

Greater Noida Film City to Airport Mono Rail

नमो भारत ट्रेन के बाद अब मोनो रेल चलने वाली है. मोनो रेल को फ‍िल्‍म सिटी से जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए इंटरनेशनल फ‍िल्‍म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट तक 14.6 किलोमीटर लंबा मोनो रेल ट्रैक बनाया जाएगा.

मोनो रेल

मोनो रेल के लिए डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर लिया गया है.

फ‍िल्‍म सिटी से एयरपोर्ट

फिल्म सिटी और एयरपोर्ट को जोड़ने वाला यह मोनो रेल यहां स्थापित होने वाले इंडस्ट्रियल सेक्टरों को भी सीधे कनेक्‍ट करेगा.

डीपीआर तैयार

यमुना अथॉरिटी डीपीआर को शासन तक भेजेगा. शासन से मंजूरी मिलते ही काम आगे बढ़ जाएगा.

रैपिड रेल

बता दें कि गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाले रैपिड रेल के 72.3 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा.

लाइट ट्रॉजिट रेल

इसी ट्रैक पर फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए एलआरटी (लाइट ट्रांजिट रेल) चलाने का प्रस्ताव है.

एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी

यमुना अथॉरिटी के लिए फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी का मुद्दा भी बेहद महत्वपूर्ण है.

यीडा सिटी

अथॉरिटी इस कनेक्टिविटी में यीडा सिटी में स्थापित होने वाले इंडस्ट्रियल सेक्टरों को भी जोड़ना चाहती है.

इंडस्ट्रियल सेक्टर जुड़ेंगे

इंडस्ट्रियल सेक्टरों के लिए इस रूट पर एयरपोर्ट से सीधी जुड़ाव होना बेहद जरूरी है.

कम खर्च

मोनो रेल का ट्रैक मेट्रो की अपेक्षा काफी कम बजट में तैयार हो सकेगा.

कितनी लागत

अनुमानित तौर पर मोनो रेल प्रॉजेक्ट का ट्रैक तैयार करने में करीब 70 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है.

नमो भारत का ट्रैक

नमो भारत के ट्रैक की बात करें तो करीब 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है.

कितनी स्‍पीड

मोनो रेल की स्पीड 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की लगभग होती है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story