अयोध्या में राम के आने पर हजारों साल पहले कैसे मनाई गई दिवाली, AI ने दिखाया भव्य नजारा

Shailjakant Mishra
Oct 23, 2024

अयोध्या की दिवाली

भगवान राम के अयोध्या लौटने पर वहीं का नजारा कैसा होगा, यह अकल्पनीय है.

दिवाली AI फोटो

लेकिन AI ने कल्पना के आधार पर कुछ फोटो तैयार की हैं.

दीपावली

रोशनी का त्योहार दीपावली आने में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं.

कब मनाई जाएगी

दिवाली इस साल 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी.

दिवाली उत्सव

भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर लोगों ने दीपक जलाकर उत्सव मनाया था.

दिवाली की धूम

त्रेता युग की यह परंपरा आज भी धूमधाम से मनाई जाती है.

शानदार नजारा

इन फोटो में आप देख सकते हैं कि रामनगरी का नजारा कितना अद्भुत नजर आ रहा है.

Diwali AI Photo

डिस्क्लेमर

एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story