प्री विंटर वैकेशन के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन, नजारे देख खुश हो जाएगा दिल

user Preeti Chauhan
user Oct 24, 2024

गुलाबी ठंड में घूमने का प्लान

सर्दियों की शुरुआत होने वाली है और अक्टूबर के बीतने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. ऐसे में गुलाबी ठंड के इस मौसम में लोग अक्सर घूमने की प्लानिंग करने लगते हैं.

Pre-Winter Vacation के लिए परफेक्ट

अगर आप भी Pre-Winter Vacation के लिए परफेक्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन की खोल कर रहे हैं तो इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें. कहां हैं ये शानदार जगह तो पढ़िए...

प्री-विंटर वेकेशन

ऐसे में अगर आप भी सर्दियों की शुरुआत से पहले कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो देश के इन ऑफबीट डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

उत्तराखंड

सर्दियों की शुरुआत से पहले होने वाली गुलाबी ठंड घूमने के लिए उत्तराखंड काफी बेहतरीन मानी जाती है. आप अगर पहाड़ों पर परिवार के साथ हेल्दी टाइम बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड की कुछ जगहों का रुख कर सकते हैं.

ऋषिकेश

ऋषिकेश गंगा के किनारे बसा एक पवित्र शहर है, जिसे 'विश्व की योग राजधानी' के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए भी मशहूर है.

कई धार्मिक स्थान

यहां घूमने के लिए कई धार्मिक स्थान मौजूद है. आप इस खूबसूरत और धार्मिक जगहें आपको शांति का एहसास कराएगी.

योग और साहसिक खेलों का केंद्र

ऋषिकेश को योग और साहसिक खेलों का केंद्र माना जाता है. यहां आप योग सीख सकते हैं, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग कर सकते हैं.

मसूरी

मसूरी को पर्वतों की रानी कहा जाता है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो देहरादून से 35 किलोमीटर दूर स्थित है. मसूरी में घूमने के लिए कई जगहें,लाल टिब्बा, कैंपटी फॉल, और मसूरी झील है.

नैनीताल

नैनीताल एक खूबसूरत झील के किनारे बसा हुआ शहर है. यह उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आप नौका विहार, ट्रेकिंग कर सकते हैं. यहां कई मंदिर और चर्च भी हैं.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story