होली के मौके पर फैशन का भी ध्यान दें और रंग-बिरंगे आउटफिट को कैरी करें. ताकि आप कूल दिख सकें. (Holi Fashion)
होली के खास मौके पर अगर कलरफुल टी-शर्ट पहने तो कूल दिखेंगे. चाहे लड़के हो या लड़कियां यह सब पर जंचता है.
टी-शर्ट के साथ आप ब्लू कलर की डेनिम जींस कैरी कर सकते हैं. गर्ल्स-बॉयज दोनों पर स्टाइल सही होगा. (Men-Women Fashion On Holi)
आंखों को रंगों व धूप से बचाए रखने के लिए स्टाइलिश चश्मा लगा सकते हैं इससे आपका लुक परफेक्ट हो जाएगा.
लड़कियां वॉटरप्रूफ मेकअप से सुंदरता पर चार चांद लगा सकती हैं. स्किन पर डायरेक्ट रंग जाने से भी बचेगा. (Holi beauty tips)
लड़कियां नाखूनों को भी रंगों से बचाने के लिए कलरफुल नेल पेंट लगा सकती है. नेल्स पर पक्का रंग नहीं लग पाएगा.
होली के हिसाब से स्लीपर भी कैरी कर सकती है जोकि ट्रेंडी और कलरफुल होती है. मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं.
बालों को कवर कर रंगो से बचाने के लिए स्कार्फ कैरी कर सकते हैं और लड़के कैप लगाकर कूल भी लग सकते हैं.
लड़कियां होली पर डेनिम ब्लू जींस के साथ व्हाइट कुर्ता कैरी कर सकती हैं. स्टाइलिश लुक भी आपको इससे मिलेगा.
कुर्ते के साथ ईयरिंग्स पहने. आर्टिफिशियल में सिल्वर कलर वाली ईयरिंग्स बेहतर लुक देगी.