प्रेमानंद जी महाराज के गुरु के बारे में जानिए

Padma Shree Shubham
Mar 24, 2024

राधावल्लभी

अपने उपदेशों के लिए पहचाने जाने वाले श्रीहित प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में रहते हैं व राधावल्लभी संप्रदाय से हैं.

परिवर्तन

वृंदावन से पहले वो बनारस में ज्ञान मार्ग के संन्यासी हुआ करते थे पर रास लीला देखने के बाद ह्रदय परिवर्तन हुआ वो वृंदावन आ गए.

श्री हित मोहित मराल जी

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमानंद जी महाराज के गुरु का नाम श्री हित मोहित मराल जी है.

तिलकायत अधिकारी

प्रेमानंद जी के गुरु वृंदावन के राधावल्ल्भ मंदिर के तिलकायत अधिकारी हैं. प्रेमानंद महाराज हमेशा उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.

भक्ति

महाराज जी ने अपने गुरु की बताई सत्य की राह पर चलकर भक्ति के रास्ते को अपनाया.

वाराणसी से वृंदावन

जब वाराणसी से वृंदावन प्रेमानंद महाराज आए थे तो वो सबसे पहले वृंदावन की परिक्रमा किया करते फिर बिहारी जी के दर्शन करें.

परिक्रमा

इसी तरह परिक्रमा के दौरान ही उन्हें एक महिला दिखी जो संस्कृत के श्लोक का गान करते हुए परिक्रमा की लेकिन संस्कृत का ज्ञान होने पर भी महाराज जी को उसका अर्थ नहीं पता चला.

राधावल्लभी

महाराज जी ने महिला से श्लोक का अर्थ पूछा जिस पर मुस्कुराते हुए महिला ने कहा कि श्लोक को समझना है तो उन्हें राधावल्लभी बनना होगा.

राधावल्लभ मंदिर

प्रेमानंद महाराज इसके बाद राधावल्लभ मंदिर चले गए जहां पर मोहित मराल महाराज जी से उनकी मुलाकात हुई.

संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज

प्रेमानंद महाराज के आश्रम से जानकारी ये भी दी जाती है कि प्रेमानंद महाराज जी को संत श्रीहित गौरांगी शरण महाराज ने ज्ञानमार्गी से प्रेममार्गी बनाया.

शरणागत मंत्र

मोहित मराल महाराज ने वहां प्रेमानंद महाराज का बहुत आदर सत्कार ग्रहण किया और एक शरणागत मंत्र के साथ उन्हें दीक्षा दी. तब से ही अपने गुरु की बताई राह पर प्रेमानंद महाराज चल पड़े.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story