सोमवार 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर रंगों का यह उत्सव मनाया जाता है.
अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रविवार 24 मार्च को भगवान श्रीराम अपनी पहली होली खेली. मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और रंगों का उत्सव मनाया गया.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम लला की तस्वीरें शेयर की हैं. राम जी की मूर्ति के सिर पर पीला रंग लगाया गया है. साथ ही फूलों से उनका भव्य श्रृंगार किया गया है.
यह राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली होली है. 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. राम लला की पहली होली का उत्सव भक्तों के लिए बहुत खास है.
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर रामलला की होली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग रामलला की सुंदरता और भक्तों के उत्साह की तारीफ कर रहे हैं.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलला सोमवार 25 मार्च को भी होली खेलेंगे. इसके लिए खास तैयारियां भी की गई हैं.
रामलला के लिए खास सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्पेशल हर्बल गुलाल भेजा गया है.
रामलला को खास गुजिया, कचौड़ी, पूड़ी- सब्जी और ठंडाई का भोग भी लगाया जाएगा.
अपने भव्य नए मंदिर में पहली बार रामलला होली खेलेंगे. रामलला के लिए मुख्यमंत्री योगी के द्वारा कचनार के फूलों से गुलाल तैयार किया गया है. ये गुलाल बहुत ही खास है.
सोमवार को होने वाले होली कार्यक्रम मे होली के गीत भी होंगे और उन गीतों के बीच भक्तिमय माहौल में राम भक्त भी रामलला के दरबार में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर उत्सव का आनंद उठाएंगे.