आपने इंदौर के मशहूर 'छप्पन भोग' के बारे में सुना होगा. यही मजा बरेली में भी मिलने वाला है.
यूं तो बरेली में स्ट्रीट फूड के लिए कई चीजें मशहूर हैं. लोकल हों या टूरिस्ट यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना नहीं भूलते.
अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है. जिसका नाम है छप्पन भोग.
इस जगह आपको इंदौर के छप्पन भोग की तरह स्वादिष्ट खाने के आइटम का मजा मिलेगा.
इंदौर की तरह ही यहां डीडीपुरम में बने फूड कोर्ट में खाने पीने की 56 दुकानें संचालित होंगी.
बरेली के डीडी पुरम में फूड कोर्ट बना है. जहां बड़े शहरों क तरह स्ट्रीट फूड का आनंद लिया जा सकता है.
नगर निगम ने इसको तैयार किया है. यहां लोगों को बुकिंग करने के बाद पार्टी करने का भी मौका मिलेगा.
अलग-अलग जायकों वाले स्ट्रीट फूड यहां उपलब्ध होंगे. निजी कंपनी को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.