अलक्ष्मी को दूर करने के लिए, मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप किया जा सकता है. (Mahalakshmi)
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: (Maa Lakshmi Dhyaan Mantra)
धनाय नमो नम:
ऊं महालक्ष्मी नमः
इन शक्तिशाली मंत्रों के जाप से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे घर पर बनी रहती है और खर्चे निकालने में आसानी होती है.
अलक्ष्मी दरिद्रता, कलह, और अशुभता का प्रतीक है. मान्यता है कि घर में अलक्ष्मी के प्रवेश से आर्थिक स्थिति अचानक खराब हो जाती है.
मान्यता है कि तीखी और खट्टी चीजें देवी अलक्ष्मी को बहुत पसंद हैं ऐसे में घर-दुकान के बाहर नींबू-मिर्ची टांगने का उपाय किया जाता है ताकि अलक्ष्मी द्वार से ही चली जाएं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारियां, धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.