अलक्ष्मी को दूर करने के ये हैं शक्तिशाली मंत्र, दिवाली पर इनका जरूर करें जाप

Padma Shree Shubham
Oct 21, 2024

मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप

अलक्ष्मी को दूर करने के लिए, मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप किया जा सकता है. (Mahalakshmi)

महालक्ष्मी बीज मंत्र का जाप-

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:

वैभव लक्ष्मी मंत्र का जाप-

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: (Maa Lakshmi Dhyaan Mantra)

धन प्राप्ति मंत्र का जाप-

धनाय नमो नम:

ये मंत्र है शक्तिशाली-

ऊं महालक्ष्मी नमः

खर्चे

इन शक्तिशाली मंत्रों के जाप से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे घर पर बनी रहती है और खर्चे निकालने में आसानी होती है.

आर्थिक स्थिति

अलक्ष्मी दरिद्रता, कलह, और अशुभता का प्रतीक है. मान्यता है कि घर में अलक्ष्मी के प्रवेश से आर्थिक स्थिति अचानक खराब हो जाती है.

देवी अलक्ष्मी

मान्यता है कि तीखी और खट्टी चीजें देवी अलक्ष्मी को बहुत पसंद हैं ऐसे में घर-दुकान के बाहर नींबू-मिर्ची टांगने का उपाय किया जाता है ताकि अलक्ष्मी द्वार से ही चली जाएं.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारियां, धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story