रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से उफनाई अलकनंदा, लोगों को घाट पर न जाने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand708096

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से उफनाई अलकनंदा, लोगों को घाट पर न जाने की चेतावनी

3 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा सामान्य से 15 फीट ऊपर बह रही है, हालांकि नदी ने अभी खतरे का निशान पार नहीं किया है.

अलकनंदा सामान्य से 15 फीट ऊपर बह रही है.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा उफान पर है, नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उफनाई अलकनंदा ने सभी घाटों को अपने आगोश में ले लिया है.

3 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा सामान्य से 15 फीट ऊपर बह रही है, हालांकि नदी ने अभी खतरे का निशान पार नहीं किया है. लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को घाट के पास नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. वहीं, मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अलकनंदा के साथ-साथ मंदाकिनी का भी जलस्तर बढ़ गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं. नदी किनारे बने घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ ही पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया है.

Trending news