Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Trending Photos
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. संता- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
बंता- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था।
संता- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बंता- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या.
2. पुलिस- तुम्हारे सामने चोर उस लड़की का पर्स छीन रहा था और तुमने उसकी कोई
मदद नहीं की...!
लड़का- मैं उस लड़की को जानता हूं, उसने व्हाट्सएप स्टेटस डाला है कि
'मैं अपनी प्रॉब्लम्स खुद सॉल्व कर सकती हूं, अपने काम से काम रखो'!
पुलिस - फिर ठीक है, उसकी प्रॉब्लम वो जाने...!
3. डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ?
मरीज- पेट में बहुत दर्द है डॉक्टर.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
मरीज- हां, पर छोटा पेग ही बनाना.
4. डेट पर गई लड़की रोमांटिक अंदाज में अपने ब्वॉयफ्रेंड से बोली-
मेरा दिल जोर से धड़क रहा है...क्या तुम कुछ कहना चाहते हो ?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, मेरे पास पैसे नहीं हैं...! आज का बिल तुम पे कर देना.
5. पत्नी मायके से वापिस आई, पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा.
पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो.
पति- गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए उसका सामना हंसते हुए करो.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.