Murder By Scissors in Meerut: मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लिसाड़ी रोड पर मामूली कहासुनी में हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. कैंची पर पॉलिश करने की वर्कशॉप में किसी बात को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई. हाथापाई में एक युवक ने पास रखी कैंची से दूसरे के सीने पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिये, जिससे घायल युवक की मौत हो गई. यह पूरी वारदाता मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.