Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने RLD के साथ हुई दोस्ती का सबूत दे दिया है. RLD विधायक अनिल कुमार को योगी कैबिनेट में हुए विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. अनिल कुमार मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में अनिल कुमार ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी और विधानसभा पहुंच गए थे.