Rashi Khanna of Yodha Movie: साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड से लेकर OTT तक पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी राशि खन्ना हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. हालांकि राशि बहुत ही कैजुएल वियर में थी लेकिन फिर भी वह कमाल की लग रही थी. इस दौरान राशि ने बड़ी ही खुश मिजाजी से पैपाराजी को फोटो दिये. बता दें कि राशि खन्ना सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा में अहम भूमिका निभा रही हैं.