Haridwar Ganga Video: हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास गंगा के तेज बहाव में बहकर आई एक वृद्ध महिला को स्थानीय गोताखोरों ने बहादुरी से बचा लिया. महिला सर्वानंद घाट पर स्नान कर रही थी, जब अचानक बहाव में बहकर हर की पैड़ी की ओर जाने वाले टापू पर फंस गई. टापू पर महिला को संघर्ष करते देख गोताखोर तुरंत गंगा में कूदे और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला. महिला को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. गोताखोरों की सतर्कता और साहस ने एक और जीवन बचा लिया, जिसे देख घाट पर मौजूद लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.