उन्नाव में जमीन के विवाद को लेकर पारिवार के सदस्य आमने सामने आ गए. बताया जा रहा है कि हसनगंज में जमीन के विवाद में 3 भाइयों के बीच मारपीट की गई है. दो पक्ष में बंटे लोगों के बीच खूब मारपीट हुई और लाठी डंडे चले. पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें युवक और महिलाएं मारपीट करती दिख रहीं हालांकि दोनों पक्षो से तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है और एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया. घटना हसनगंज कोतवाली के रानीखेड़ा खालसा गांव की है.