झांसी में शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजे खां खिड़की खारा कुआं के पास रहने वाली एक महिला ने दबंगों पर मकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मकान बचाने के लिए अर्धनग्न होकर मकान तोड़ने आए लोगों का विरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के मुताबिक उसके जेठ ने जबरन उसका मकान बेच दिया. जब दूसरे पक्ष के लोग मकान कब्जा करने आए तो उसने विरोध किया और जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो कपड़े उतार दिए.