Removable vs Non-Removable Batteries: यूरोपीय यूनियन ने स्मार्टफोन मैनूफैक्चरर्स को सुधारने की ठान ली है. टाइप सी चार्जर को सभी डिवाइसेज के लिए मेनडेटरी करने के बाद EU स्मार्टफोन और टैब्स की बैटरी को लेकर कानून में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. तैयारी ये है कि अब MOBILE TABLET LAPTOP जैसे अप्लायंसेज में पोर्टेबल या कहे तो REMOVABLE BATTERIES हों, जिसे कंज्यूमर खुद आसानी से निकाल सके और उसे रिप्लेस यानी बदल सके. हालांकि सालों पहले ऐसे ही स्मार्टफोन आते थे, जिसमें बैक पैनल हटाकर यूजर्स खुद स्मार्टफोन की बैटरी को बदल सकते थे. लेकिन ये पुरानी बात हो गई. क्योंकि अब सभी स्मार्टफोन मेकर्स ग्लास पैनल बना रहे हैं, जो मेटल फ्रेम के साथ फिटेड रहते हैं. ऐसे में यूजर्स ना तो उसे ओपन कर पाते हैं और ना ही बैटरी remove कर पाते हैं. अब ये प्लानिंग क्या है. क्यों हो रही है और अगर ये Detachable non Detachanble battery का क्या पंगा है इन सारी की क्वेरीज की जानकारी जान्केरी के आज के इस एपिसोड में आपको देंगे.