Xylazine Explained: हैरान और परेशान कर देने वाली ये खबर और वीडियो पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर माने जाने वाले देश अमेरीका की है. इन दिनों अमेरिका में ज़ाइलाज़ीन Xylazine नाम की एक दवा ने तबाही मचा रखी है. इस नए ड्रग्स के बारे में कहा जा रहा है कि यह इंसानों को जॉम्बी में तब्दील कर दे रहा है. अब ये दवा क्या है.. ऐसा क्यों हो रहा है और भारत में कहीं इससे खतरा तो नहीं... जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी.