Jan Query: फिल्मों में अखबारों में और खबरों में हम हमेशा देखते हैं कि किसी ने किसी की गोली मार कर हत्या कर दी. कभी इसके लिए पिस्टल का इस्तेमाल होता है कभी, राइफल का, कभी माउजर का तो कभी कट्टे का. हालांकि इन सभी असलहे से गोलियां चलती हैं लेकिन सब में काफी अंतर है. अब ये अंतर क्या है जानक्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.