Video: सोशल मीडिया पर बकरियों के नहर पार करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बकरियां एक एक कर के नहर के ऊपर बने पत्थर पे बड़ी ही सुझबूझ के साथ कूद-कूदकर चल रही हैं. बकरियों के पीछे कुछ लोग भी आते दिख रहे हैं. बकरियों की इस समझदारी को देख कर हर इंसान उनके निराले अंदाज का फैन हो गया. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो...