Fake Currency: हम ऑनलाइन पढ़ते है, हम ऑनलाइन खाना बनाना भी सीखते है लेकिन एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऑनलाइन नकली नोट बनाना सीखता है, जब उसे नोट बनाने आ जाते है और उसके नोट असली नोट से मिलते जुलते लगते है तोह वो मार्किट में सप्लाई करना शुरू करदेता है. शख्स बाजार में 1 लाख के नकली नोट 35 हज़ार में बेचने की कोशिश कर रहा था और तभी पुलिस का आगमन हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से 94 हजार के नकली नोट बरामद हुए जिसमें 500, 200 और100 के नकली नोट शामिल थे. प्रिंटर, कटर, प्लेन पेपर की शीट आदि सामान जिसके सहायक से आदमी नकली नोट बनता था वे चीज़े भी पुलिस ने बरामद कर ली है.