Pediction 2024 for Congress : लोकतंत्र का निर्णायक दिन आ चुका है यानी लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आ रहा है. सरकार किसकी बनेगी यह तस्वीर तो लगभग तय है लेकिन क्या सरकार को एक मजबूत विपक्ष मिलेगा इस पर भी कई दावों ने संशय डाल दिया है. देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस की कुंडली क्या कहते है इस पर विश्लेषण किया ज्योतिषी ज्योति अरोड़ा ने.