केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनती हैं और उनका निदान करने की कोशिश भी करती हैं. इसी कड़ी में स्मृति ईरानी वाराणसी के सिकरौल गांव में घूम-घूमकर स्वच्छता का जायजा लेने पहुंची. स्मृति ईरानी जब गांव में स्वच्छता का जायजा ले रही थीं तभी एक महिला ने उनके पास आकर घर के सामने पड़े गोबर को हटवाने का आग्रह किया. महिला की समस्या सुन स्मृति ईरानी ने उसे गोबर हटवाने का आश्वासन देने के बजाय फावड़ा लेकर खुद ही गोबर हटाना शुरू कर दिया. स्मृति ईरानी को गोबर हटाता देख मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भी गोबर हटवाने में स्मृति ईरानी मदद करने में जुट गए. और देखते ही देखते महीनों से वहां जमा हुआ गोबर मिनटों में साफ हो गया. दरअसल महिला के घर में बेटी की शादी थी और ऐसे में घर के सामने गोबर का ढेर बहुत बड़ी दिक्कत बना हुआ था. लेकिन स्मृति ईरानी ने महिला की समस्या का मिनटों में निदान कर दिया.