Hamirpur Teacher: यूपी के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बौखारा गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में एक शिक्षक पर आरोप है कि वह छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था. छात्राएं लंबे समय से परेशान थीं, और उनकी शिकायतें बिना किसी कार्रवाई के लंबित थीं. आखिरकार, एक छात्रा का सब्र टूट गया और उसके परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक की लात-जूते और चप्पल से पिटाई की इसके बाद, छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया, और मामले की जांच शुरू कर दी गई।