Monkey Attack: ताजमहल परिसर में बंदरों का आतंक है. सोमवार सुबह ताजमहल देखकर निकल रही स्पेनिश महिला पर्यटक पर मेहमानखाना के पास बंदर ने हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गई. पर्यटक के घुटने में चोट आ गई. बंदर के हमले से घबराई पर्यटक रोते हुए रॉयल गेट पर पहुंची, जहां फोटोग्राफर ने उसे फर्स्ट एड दी. महिला पर्यटक ने बताया कि वह ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आई थी. ताजमहल परिसर में घूमने के लिए वह ग्रुप से अलग हो गई. तभी बंदर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया.