हिंदी फिल्मों के जाने-माने सुपर हीरो विद्युत जामवाल ने ज़ी मीडिया से सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की है. वह अपनी आने वाली फिल्म खुदा हाफिज 2 के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग और कहानी के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की भी तारीफ की. विद्युत जामवाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश और खासकर लखनऊ बहुत ही अच्छा रहा. इसके अलावा विद्युत ने बताया कि खुदा हाफिज का अगला सीक्वल इमोशन के अलावा पहले से ज्यादा एक्शन से भरपूर होगा. वीडियो में देखिए ज़ी मीडिया से खास बातचीत में विद्युत जामवाल ने और क्या-क्या कहा.