Uttarakhand Weather update: उत्तराखंड में मंगलवार के दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली. देहरादून और मसूरी में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में 26 जुलाई को भी भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश भर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया. जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. इसी बीच लैंडस्लाइड के चलते बद्रीनाथ हाइवे को बंद किया गया और मलबा हटाने का काम तेज कर दिया गया. देखिए वीडियो.