UCC Bill Uttarakhand Marriage : उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधेयक को सदन के पटल पर रखा और इसके साथ ही सदन में जय श्री राम के नारे गुजरने लगे। इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के मामले में समान कानून लागू होंगे. फिर चाहे वह किसी भी धर्म के हों. इस वीडियो में सबसे पहले बात करते हैं कि इस विधेयक में विवाह को लेकर क्या प्रस्ताव हैं.