Urfi Javed Latest Video Song: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का आखिर वह सपना पूरा हो ही गया जिसका उसे बरसों से इंतजार था. Bigg Boss में नजर आने के बाद Urfi Javed के हाथ फिर एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. Urfi Javed का वीडियो एल्बम हाय हाय ये मजबूरी रिलीज हो गया है बारिश में भीगती Urfi की जवानी इस गाने में आग लगा रही है. सबसे खास बात यह है कि Urfi Javed की ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल करने वाले लोग अब इस गाने को देखकर Urfi Javed की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.