UP Weather Update: फर्रुखाबाद में देर रात मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ यहां जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. जिले में नौतपा का कहर शुरू होने के बाद मई में ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था. शनिवार को भी जिले में करीब 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जहां एक ओर गर्मी से जनता त्राहिमाम कर रही है तो वहीं अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बरसात के बाद बीमारियां बढ़ेंगी. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है. वीडियो देखें