Rajya Sabha Election 2024: मंगलवार को यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान कई सपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग पर अखिलेश यादव ने तीखा जवाब दिया. अखिलेश यादन ने कहा कि उन विधायकों के खिलाफ नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वे बीजेपी को हराकर विधायक बने, वो अब उन वोटरों को क्या जवाब देंगे जिन्होनें उन्हें जीताया. साथ ही अखिलेश ने बागी विधायकों पर कई और चुटीली बातें कहीं.