Shahjahanpur Viral Video: लोगों को अकसर शिकायत होती है कि पुलिस अपराध होने के बाद मौके पर पहुंचती है। लेकिन शाहजहांपुर (Shahjahanpur Crime) पुलिस ने रात के अंधेरे में चल रही तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे का वीडियो वायरल है जिसमें पुलिसवाले ऐन मौके पर तमंचा बना रहे आरोपी को धर दबोचते हैं। आरोपी भी अचानक हुई छापेमारी से भौंचक रहा जाता है।