Rampur Loksabha Election 2024: मुरादाबाद की तरह रामपुर में सपा में बगावत दिखाई दे रही है. यहां से पार्टी ने मौलाना मुजीबुल्लाह नदवी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है मगर आजम खान के करीबी आसिम रजा अखिलेश यादव की मर्जी के बगैर ही नामांकन भरने पहुंच गए हैं. देखिये रामपुर में सपाइयों में छिड़ गया कैसा रण.